|| What is UPI full form | Few information About UPI | UPI Full Details ||
UPI full form:– UPI का फुल फॉर्म होता है “Unified Payments Interface” जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहते हैं।
More Information about UPI full form
अगर हम आपको सरल शब्दों में बताये तो यह एक ऐसी पेमेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी है जो सभी पेमेंट एप्लीकेशन पर एक कॉमन पेमेंट इंटरफ़ेस प्रोवाइड करती है UPI को App के रूप में विकसित किया गया है इस एप्प को 11 अप्रैल 2016 में रिज़र्व बैंक और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रारंभ किया गया था | यह एक ऐसा App है जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन के जरिये पैसों का लेनदेन कर सकते है UPI Immediate Payment Service System पर आधारित है
MBBS All information Here just click Here
इसमें पेमेंट मेथड एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में fund, account holder के mobile number के द्वारा किया जाता है इस एप्प के माध्यम से आप अधिकतम 1 लाख रूपए तक भेज सकते है | UPI एप्लीकेशन का प्रयोग करना बहुत आसान है यदि आप UPI App डाउनलोड करना चाहते है तो Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है UPI यूजर्स को USSD service भी प्रोवाइड करती है आप *99# डायल करके इसका लाभ उठा सकते है |
चलिए अब इसके बारे में थोड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है |
UPI Id कैसे बनाते है?
एक बैंक से दुसरे बैंक मे पैसे भेजने के लिए आप किसी भी UPI Support करने वाले बैंक application की सहायता से UPI ID बना सकते हो. यूपीआई से किसी को भी भुगतान करने के लिए आपको उस व्यक्ति के बैंक से जुड़े Mobile Numberhttps://www.news24tak.com/passport-seva-portal-information-about.html या UPI ID (virtual Payment Address) की जरुरत होती है. तो सबसे पहले आपको अपनी UPI ID बनानी होगी यह id आपके Bank Account के साथ Link होगी. इसके बाद जब भी आप UPI ID से किसी प्रकार का भुकतान करेंगे तो बैंक अकाउंट से वो पैसे कम हो जाएंगे.
BHIM App, Paytm App, Google Pay, Phonepe जैसे Application की सहायता से आप अपनी UPI ID Create कर सकते हो. UPI ID की शुरुआत आपकेबैंक से जुड़े हुए Mobile Number से होती हैं इसके बाद @ यानि {at} आता हैं और उसके बाद उस Application का Sign आता है जिससे आप UPI ID बना रहे हो.
UPI के साथ क्या कर सकते है
UPI आपके ऑनलाइन भुगतान को सरल करेगा. अब आपको सेवा प्रदाताओं को त्वरित भुगतान करने के लिए NEFT, IMPS या मोबिक्विक या पेटीएम जैसे डिजिटल वॉलेट का उपयोग करना होगा. UPI के साथ आपको बस अपना विवरण दर्ज करना होगा, और अपने फ़ोन पर बिलिंग अनुरोध प्राप्त करना होगा जिसे आप स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
उबर और ओला जैसे टैक्सी एग्रीगेटर, जोमाटो और फूड पांडा जैसी फूड ऑर्डरिंग सर्विसेज, बिग बास्केट जैसी ऑनलाइन किराना शॉप्स यूपीआई सिस्टम का फायदा उठा पाएंगे. ऐसी कंपनियों को UPI सिस्टम पर अपनी पहचान दर्ज करने में सक्षम होना चाहिए और UPI के माध्यम से ग्राहक के बैंक खाते से धन प्राप्त करना चाहिए. इसी तरह की ज्यादातर टेक कंपनियां अब मोबाइल वॉलेट पर बैंकिंग कर रही हैं.

UPI को Support करने वाले Bank
- State Bank of India (SBI)
- Kotak Mahindra Bank
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Canara Bank
- Bank of Maharashtra
- Catholic Syrian Bank
- DCB
- Federal Bank
- Karnatka Bank KBL
- Punjab National Bank
- South Indian Bank
- United Bank of India
- UCO Bank
- Vijiya Bank
- OBC
- TJSB
- IDBI Bank
- RBL Bank
- IDFC
- Standard Chartered Bank
- Allahabad Bank
- HSBC
- Bank of Baroda
- IndusInd etc.
ये सभी बैंक UPI को support करती हैं।
UPI PIN क्या होता है
UPI Pin एक प्रकार का सुरक्षा कोड होता है। जिसका इस्तेमाल UPI से Money Transfer करने के लिए किया जाता है। एक UPI Pin 4 या 6 अंक का होता है जिसे आप खुद ही सेट करते हैं और बाद में इसे चेंज भी कर सकते है। उदाहरण के लिए आप एक UPI Pin कुछ 9628 इस तरह का कोई भी अंक का बना सकते हैं।
UPI कितना सुरक्षित है।
Digital Payment का यह Interface 2 तरह से आपका Authentication करता है। इसके बाद ही आप Single Click से किसी को Money Transfer या Payment कर सकते हैं। यहां OTP की जगह PIN का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि आप स्वयं ही Create करते है। इसलिए यह Money Transfer और Pay करने का सुरक्षित विकल्प है।
UPI से Money Transfer करने के फायदे
- यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप एक Mobile Application से कई Bank Account से पैसे Transfer कर सकते है।
- इसके साथ ही यह Real Time में Bank To Bank Money Transfer कर सकते है।
- यह RBI और NPCI के अंतर्गत आने वाला एक बहुत ही सुरक्षित और आसान Money Transfer का माध्यम है।
- Phonepe , Google , Tez , और Bhim यह तीनों ही App UPI System को Support करते हैं। Phonepe, Flipkart का और Google Play , Google Company के App है इसलिए आप कोई भी Security Fault या अन्य किसी Online Fraud के लिए बेफ्रिक रहे।
- एक तरह से हम यह भी कह सकते है जहां Paytm और Mobikwik जैसे App आपको Wallet की Facilities देते है। और पैसों को किसी अन्य Bank Account मे Transfer करने के लिए 4% Service Tax देना पड़ता है। वही UPI पैसों को Direct आपके Bank Account में भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। और यह पुरी तरह से निशुल्क होता है।
- Digital Platform होने की वजह से इसे कहीं भी , कभी भी , किसी भी समय, छुट्टियों वाले दिन भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बिजली , पानी का Bill हो , या फिर Mobile और Dish Tv का Recharge इसकी मदद से आप कहीं से भी इनका भुगतान कर सकते है। इतना ही नही किसी दुकानदार को Payment करने आदि के लिए Scan And Pay जैसी बहुत सी सुविधाजनक सुविधा प्रदान करती है।
I Hope की आपको UPI क्या है? UPI Full Form क्या होता है (Full Form Of UPI) आदि छीजे पता चल गई होंगी,