TMC——–पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक 1 दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर पर बम ब्लास्ट हुआ है. बम धमाके के कारण बांकुरा के जॉयपुर स्थित टीएमसी दफ्तर के अंदर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बम ब्लास्ट के वजह से टीएमसी दफ्तर के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पर पहुंच गई और अब पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि इस घटना का ठीकरा टीएमसी ने बीजेपी पर फोड़ा है आपको बता दें कल 30 सीटों पर पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए मतदान करा जाएगा. जिनमें से ज्यादातर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. ऐसे में सभी की निगाहें इस क्षेत्र के पहले चरण में होने वाले मतदान पर टिकी हुई है जंगलमहल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी अच्छी उम्मीद लगाए बैठी है. भारतीय जनता पार्टी को साल 2019 में हुए आम चुनाव में इस क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी.

अधिकारियों ने बताया इस क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए काफी कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किये गई है. यहां केन्द्रीय बलों की लगभग 684 कंपनियों को चुनाव आयोग तैनात कर रहा है जिनको 10,288 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों के महत्वपूर्ण इलाकों पर पुलिस को भी तैनात करा जाएगा. पहले चरण में पुरुलिया की नौ,पश्चिमी मेदिनीपुर की छह, झाड़ग्राम की चार, बांकुड़ा की चार सीटों के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर की अति महत्वपूर्ण सात सीटों पर भी मतदान किया जाएगा, जोकि भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा मतदान के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी गई है.