टीपू सुल्तान पार्टी आज उत्तर प्रदेश में बड़े ही जोर शोर के साथ अपनी चुनावी जमीन तलासने में लग गई है उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रचार कार्य प्रारंभ किया जा चुका है वहीं जिला अध्यक्षों को कड़े निर्देश भी दिए गए हैं
टीपू सुल्तान पार्टी युवा नेता उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद लुकमान जी ने बताया की टीपू सुल्तान पार्टी सभी समुदायों में फिर से एकता कायम करने का काम करेगी वहीं मोहम्मद लुकमान जी ने यह भी बताया कि हमारी पार्टी का पैग़ाम यही है कि,
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
बनेंगे फिर सब भाई भाई
के नारे को लेकर बढ़ रही है
और पूरी तरह लोगों कि मदद करने में भी जुटी है भयावह कोरोना बीमारी के दौर में हमारी पार्टी ने लाखों खर्च कर ऑक्सीजन सिलेंडर बाटने का काम भी किया था,

वहीं उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद लुकमान जी ने बीजेपी पर निशाना लगाते हुए यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ नफरत फ़ैलाने का काम किया है,आने वाली नस्लों में नफरत का जहर भरने का काम किया है, सभी समुदायों को जातिवादी तौर पर अलग करने का काम किया है आज जनता परेशान है
बीजेपी सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा करने में नाकाम रही जनता मंहगाई की मार से त्रस्त हो चुकी है जनता इस बार करारा जवाब देने का थाना चुकी है,
उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद लुकमान जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर का आगाज हो गया है अब कुछ लोगों को जनता ऊपर उठाने का काम तो कुछ लोगों को गिराने का काम भी करेगी।
वहीं मोहम्मद लुकमान जी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इतने नाजुक हालात में चुनाव होने जा रहा है अपने आस पास में शांति व्यवस्था बनाए रखें और चुनावी गतिविधियों में पड़कर अपने आपसी सौहार्द को ना बिगाड़ें।