
प्रदेश उपाधयक्ष मोहम्मद लुकमान साहब ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं आज के दौर में कई पार्टियों ने राजनीति का रुख ही बदल कर रख दिया दोस्तों आज के दौर की राजनीति में अपनापन सा कोई अल्फ़ाज़ नहीं बचा आज की राजनीति में कोई जानता के हित की बात नहीं करता नेताओं की रेस चालू है हर कोई आगे आने की होड़ में है अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता उनकी इस रेस में हमारे प्रदेश की जनता पिस्ती है तो पिस जाए,
ऐसे माहौल में आज आपके हक की आवाज को बुलंद करने के लिए टीपू सुल्तान पार्टी आपके साथ खड़ी है,
मेरे साथियों चुनाव का आगाज उत्तर प्रदेश में हो चुका है फिर आपको लोग बहलाने का काम करेंगे,
लोग आपको फिर अपने वादों का हवाला देंगे,
लेकिन मेरे दोस्तों मेरे साथियों इस बार हमें बहकावे में नहीं आना है हमको झुटे वादों पर नहीं जाना है इस बार सूझ बूझ के साथ अपने मत का उपयोग करना है,
आज हमारे प्रदेश के हालात ऐसे है कि प्रदेश वासी रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों का रुख कर लेते हैं एक बेटा मां को दो वक़्त की रोटी देने के लिए उसी मां से दूर जाने को मजबूर हो जाता है एक भाई अपनी बहनों की खुशियों के लिए उन्ही से दूर जाने को मजबूर हो जाता है
लेकिन मेरे साथियों मेरे दोस्तों टीपू सुल्तान पार्टी की पहल यही है कि टीपू सुल्तान पार्टी आपको आपके प्रदेश में ही रोजगार दिलाने का काम करेगी, आपको अपना घर रोजगार कि तलाश में नहीं छोड़ना पड़ेगा।

बीते कुछ ही वर्षों में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी एक भारी समस्या बनकर उभर आई है आज शिक्षित युवा रोजगार पाने को कतारों में खड़े रहते हैं लेकिन सरकार तमाशाई बन तमाशा देखने का काम करती है।
लाखों रुपए खर्च कर आज के दौर में माता पिता बच्चों को इंजीनियर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट बनाते हैं और वही बेटा नौकरी के लिए हर दिन कतार में लगता है क्या यही रोजगार को बढ़ावा देने का दवा करती है मौजूदा सरकार,
मौजूदा सरकार बताती है कि दूसरे देशों की नजर में भारत का सम्मान बढ़ा है,
लेकिन मै पूछता हूं कि संयुक्त किसान मोर्चा में अबतक 605 किसान सहीद हो गए क्या ये है सम्मान,
मै पूछना चाहता हूं कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक हर दो घंटे में तीन बेरोजगार खुदकुशी कर लेते हैं क्या ये है सम्मान।
सीएमआई के आंकड़े कहते हैं कि देश में चार करोड़ लोगों की नौकरियां या छीन ली गईं उन्हें बेरोजगार कर दिया गया क्या ये है सम्मान।
हकीकत ये है कि क्या है सम्मान ये जनता जान चुकी है और पहचान चुकी है।
मेरा विश्वास है कि देश की प्रगति, विकास तथा उसका उज्ज्वल भविष्य केवल तभी संभव है जब हमारे देश की युवा विचारधाराओं में मेहनती और प्रगतिशील युवा शामिल होंगे और अगर युवा लोगों को मजबूत नैतिक मूल्य, उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाए तो राष्ट्र को सफलता की महान ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर शेख सादिक जी के निर्देश पर आज प्रयागराज में टीपू सुल्तान पार्टी उत्तर प्रदेश ने मंडल स्तरीय सभा का किया आयोजन आपको बता दें इस सभा को संबोधित करने प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अहमद साहब वा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद लुकमान साहब पहुंचे उनके साथ लखनऊ पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष जफर साहब वा टीपू सुल्तान पार्टी के भावी प्रदेश मंत्री श्यामानंद दुबे जी व प्रयागराज जिला अध्यक्ष अमन कुमार वा उनके जनपदीय कार्यकर्ता रहे उपस्थित।