T20 वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जाएगा सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत आने के लिए वीजा मिल चुकी है. वर्ल्ड कप में फैंस को क्रिकेट का सुपरहिट मुकाबला में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा. न्यूज एंजेसी पीटीआई की खबर के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत सरकार वीजा देने को तैयार हो गया है, यानि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएंगे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए शीर्ष परिषद को इसकी जानकारी दी. पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को भारत आने के लिए वीजा मिलने पर हरी झंडी मिल चुकी है.

T20 वर्ल्ड कप इस बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा यह स्टेडियम खासतौर पर नए तरीके और नए लुक से तैयार किया गया है यह स्टेडियम काफी ही अच्छा और बड़ा और अनेक फैसिलिटी के साथ बनाया गया है.शाह ने शुक्रवार को आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस की बैठक में परिषद को बताया था. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा और साथ ही इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के लिए 9 वेन्यू का चुनाव किया गया है. एपेक्स काउंसिल के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा मुद्दे को सुलझा लिया गया है. फिलहाल अभी कुछ कह नहीं सकते के प्रशंसक मैच देखने के लिए सीमा पार से भारत आ पाएंगे या नहीं इसका फैसला आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

हमने आईसीसी (ICC) से वादा किया था कि इसे सुलझा लिया जाएगा. सचिव ने बैठक के दौरान इस बात की घोषणा की गई है. भारत और पाकिस्तान मे बीच कूटनीतिक तनाव के कारण एक दशक से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.आखिरी बार पाकिस्तान की टीम भारत साल 2013 में आई थी. उसके बाद से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल भी नहीं खेलते हैं.

पाकिस्तान और इंडिया के मैच को एक साथ देखने के लिए इंडिया और पाकिस्तान के फैंस दोनों ही काफी एक्साइटेड होते हैं. अब जब से यह न्यूज़ सामने आई है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत आने के लिए वीजा पर हरी झंडी मिल चुकी है तबसे मैच के सभी फैंस को उनका यहां आना और पाकिस्तान और भारत का T20 कब एक साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार रहेगा. T20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा यह स्टेडियम हर तरीके से बहुत ही अच्छे से बना हुआ है इस स्टेडियम में बहुत ही सारी फैसिलिटी दी है इस स्टेडियम को अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था यह स्टेडियम खासतौर से नरेंद्र मोदी जी के नाम पर ही बनाया गया है और इस स्टेडियम का निर्माण अहमदाबाद में हुआ है.