
नगीना निवासी सलमान क़ुरैशी को जब से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनाया गया है तब से जनपद बिजनौर में समाजवादी पार्टी लगातार मज़बूत हो रही है जिस दिन से सलमान क़ुरैशी को ज़िम्मेदारी मिली है तब से लगातार क्षेत्र व जनपद में दिन रात मेहनत करके जनपद के मज़बूत युवाओं को संगठन से जोड़कर पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान कर रहें हैं
सलमान क़ुरैशी अपने मधुर व्यवहार व जनता में मज़बूत पकड़ के चलते जनपद के लोकप्रिय नेताओ में शुमार होने लगा है वह दिन रात लोगों की मदद को हर समय उपलब्ध रहते हैं गरीब असहाय लोगों की मदद को हमेशा जनता के बीच रहते हैं सलमान क़ुरैशी इसके अलावा कई और सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं
वह मुस्लिम सेवा संघ के मंडल अध्यक्ष भी हैं और आल इंडिया जमीअत उल क़ुरैश के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भी हैं बिरादरी से लेकर समाज सेवा में भी सलमान क़ुरैशी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं सलमान क़ुरैशी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों में भी बोखलाहट है क्योंकि सलमान क़ुरैशी जिस तरह से युवाओं में लोकप्रिय हो रहें हैं बड़े बड़े नेता उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं,