Rohit Sardana:—-आजतक समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर Rohit Sardana अब हम सबके बीच नहीं रहे. रोहित सरदाना का आज निधन हो गया है वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से पीड़ित है. उनकी हालत पहले से ठीक हो रही थी लेकिन आज शुक्रवार दोपहर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. Rohit Sardana के निधन की खबर सामने आने के बाद आजतक का हर एक एंकर लगातार रो ही रहा है क्योंकि उनके सबसे करीबी दोस्त रोहित सरदाना उनके बीच नहीं रहे. रोहित सरदाना की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है और अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहा है.

Rohit Sardana—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं नेे दी श्रद्धांजलि
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त करा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि Rohit Sardana हम सबको बहुत जल्द छोड़ कर चले गए हैं. वह भारत की प्रगति के लिए ऊर्जा से भरपूर और भावुक थे. यह मानना मुश्किल है कि उनका निधन हो गया है Rohit Sardana को कई लोग द्वारा याद करा जाएगा और मीडिया जगत में रोहित के निधन ने एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिजनों, दोस्तों और चाहने वालों को सांत्वना, ऊं शांति.

Rohit Sardana के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपना दुख व्यक्त करा है. राष्ट्रपति ने ट्विट कर लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार तथा लोकप्रिय न्यूज एंकर रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है पत्रकारिता जगत के लिए उनका असामयिक निधन बहुत बड़ी क्षति है. श्री Rohit Sardana के परिवारजनों व प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Rohit Sardanaके निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त करा है. गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि श्री रोहित सरदाना के निधन से हमें काफी दुख पहुंचा है देश ने उनके निधन से एक शानदार और निष्पक्ष पत्रकार को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे…. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. .
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन एक बहुत बड़ा दुख है वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे.मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दे.

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रोहित सरदाना के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में लिखा कि वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना जी के निधन की दुखद ख़बर स्तब्ध कर देने वाली. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे…..
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, असम के मंत्री हेमंता बिस्व शर्मा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने रोहित सरदाना के निधन पर अपना दुख व्यक्त करा है और उनको श्रद्धांजलि दी है…. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि आज तक के वरिष्ठ एंकर और देश के जाने माने टीवी पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का कोरोना संक्रमित होने के बाद आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे। शत-शत नमन एवं भावांजलि!