
प्रियंका गांधी ने अपने लखनऊ दौरे से पहले योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंन ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती. इस सच्चाई को मोदी, योगी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं
प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे वह एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वह विधानसभा जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला व शहर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विभिन्न किसान यूनियनों के लोगों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.