
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करके वित्त मंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने- “यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.”
प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट पर निर्मला सीतारमण को टैग भी किया है.
बजट का भाषण समाप्त होने के बाद जब निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, तब एक पत्रकार ने राहुल गांधी के ट्वीट का ज़िक्र किया.
निर्मला सीतारमण ने कहा- “मुझे लगता है कि उन्होंने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना काफ़ी है.”