
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एम एम इण्टर कालेज नगीना में छात्र एवं छात्राओ द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहें,उन्होंने कहा कि मतदान करना आपके अधिकार के साथ साथ कर्त्तव्य भी है। मतदान करना भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण है इसलिये मतदान के दिन सभी कार्यो को छोड़कर पहले मतदान कर भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण दें ।

इस दौरान अध्यापकों में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह ,श्री बृजमोहन सिंहः श्री अमीचंद यादव ,श्री शहज़ाद अहमद ,श्री नर सिंह,श्री मोनिस हिलाल ,श्री मनोज कुमार और श्री अदलीब हारून ने रैली निकालने में सहयोग किया और सभी को मतदान करने का आह्वान किया।