PM के खिलाफ शिकायत:—–भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी टीएमसी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान करे गए कुछ कामों और घोषणाओं का उल्लेख करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है.

इससे पहले बीते शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. बीते शनिवार को ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में चुनाव हो रहा है और हमारे पीएम बांग्लादेश जा कर बंगाल पर भाषण दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने बताया था कि पीएम मोदी ने उन पर आरोप लगाया था कि ममता बांग्लादेश जाकर वहां से लोगों को लेकर आ रही हैं इस पर ममता बनर्जी ने जवाब में कहा कि अब पीएम भी बांग्लादेश जाकर अपनी पार्टी के लिए बंगाल पर क्यों भाषण दे रहे हैं वो भी उस समय जब राज्य में चुनाव चल रहे हो.

चुनाव आयोग को लिखी गई शिकायत में टीएमसी की तरफ से कहा गया कि 27 मार्च के कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान हमें आपत्ति है. बंगबंधु जयंती कार्यक्रम से इन कार्यक्रमों का कुछ भी लेना देना नहीं था. प्रधानमंत्री के दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम कुछ इस तरह से रखे गए थे कि इसके कारण पश्चिम बंगाल के एक विशेष समुदाय के वोटिंग पैटर्न पर प्रभाव पड़ सकता है. टीएमसी का यह भी कहना है कि इस तरीके से देश में कोई भी पूर्व प्रधानमंत्री अलोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में नहीं शामिल कभी नहीं हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश में ओराकांडी दौरे पर टीएमसी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं टीएमसी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर को भी प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए अपने साथ लेकर गए थे. आपको बता दें बांग्लादेश की ओराकांडी वो जगह है जहां पर इस समुदाय के संस्थापक हरीशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था.पश्चिम बंगाल में मटुआ समुदाय का अच्छा खासा प्रभाव है. ओराकांडी में स्थित हरि मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करा था जिसके बाद पीएम मोदी ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करा था.

इसके अलावा उन्होंने ओराकांडी के वर्तमान में स्थित बालिका माध्यमिक विद्यालय को एक नए तरीके से अपग्रेड करने की बात कही और प्राथमिक स्कूल की स्थापना करने के साथ कई अन्य घोषणा भी करी थी जिस पर टीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कदम अपनी यात्रा के दौरान मटुआ समुदाय को बीजेपी की तरफ आकर्षित करने के लिए उठाया है.
1 thought on “चुनाव आयोग में TMC ने की PM के खिलाफ शिकायत, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप”