Oppo F19:——–मंगलवार को मोबाइल कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो f19 लॉन्च कर दिया है. ये नया फोन इस सीरीज़ में पहले से मौजूद ओप्पो F19 pro+ और अब ओप्पो F19 इसका हिस्सा बन गया है.Oppo F19 pro+ पिछला भाई ने कंपनी द्वारा लांच कर दिया गया था. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि Oppo f19 5,000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन है
जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. इस फोन को सिर्फ और सिर्फ एक ही वेरिएंट मे लॉन्च करा गया है. यह मोबाइल फोन 8GB+128GB वेरिएंट के साथ खरीदा जाएगा. इस फोन की कीमत केवल 18990 रुपए रखी गई है. 9 अप्रैल से इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ग्राहक इस फोन को केवल दो ही कलर में खरीद सकते हैं प्रिज़्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर ……

कंपनी ने बताया कि भारतीय ग्राहक इस फोन को दो कलर में खरीद सकते हैं प्रिज़्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू… लॉन्च ऑफर के चलते Oppo f19 पर भारतीय ग्राहक के लिए इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राहक को 1,500 रुपये का इंस्टेंट मिलेगा. इस मोबाइल पर इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा इसके अलावा ओप्पो के मौजूदा ग्राहकों के लिए इस फोन पर 1,000 रुपये की अडिशनल छूट भी दी जा रही है.

ओप्पो कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11.1 पर चलता है. Oppo f19 में कंपनी द्वारा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर सपॉर्ट भी दिया गया है. अगर इस फोन के कैमरे की बात करी जाए तो कैमरे के तौर पर ओप्पो f19 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ इस फोन को लॉन्च करा गया है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर के साथ इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा दिया गया है.
3 thoughts on “Oppo F19 लॉन्च करा 8GB RAM के साथ , जानिए इसकी कीमत”