मानसून 2021 :- आज दिनांक 20 अगस्त को जैसे ही मानसून बना और जगह जगह बारिश शुरू हुई यह बारिश लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी लाएं क्योंकि कुछ टाइम से गर्मी काफी होने की वजह से लोग काफी परेशान थे मगर नगीना जिला बिजनौर में सुबह से बारिश होने की वजह से नाली वे सड़क पर जगह-जगह पानी जमा हो गया था जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी उसे देखते हुए कव्वाल परवेज साबरी जो कि एक सलून चलाते हैं उन्होंने अपना काम देखा ना ही अपने कपड़े वह लग गए लोगों की मदद करने के लिए और उनका साथ शेख आदिल रहमान ने दिया और अपना देश के नागरिक होने का फर्ज निभाया।

बिजनौर के शहर नगीना के मोहल्ले सैयदवाड़ा की एक सड़क जो कि काफी टाइम से बदहाल अवस्था में पड़ी हुई है जिसमें काफी गड्ढे व नालिया टूटी हुई है जिस कारण बारिश होने के बाद उनमें काफी पानी जमा हो जाता है और उस कारण लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर हमारे शहर वह हमारे देश के पास परवेज साबरी वे शेख आदिल जैसे समाजसेवी लोग अपनी सेवा से लोगों की मदद करते रहते हैं

अगर मौसम का हाल देखा जाए तो कुछ ऐसा लग रहा है कि मानसून अगले कुछ दिनों तक बना रहेग और लोगों के चेहरे पर इस मानसून में ऐसी मुस्कुराहट बनी रहेगी जो कि पिछले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के कारण चली गई थी कुछ जगहों पर मानसून की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त भी हो गया है हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं वे ऐसे समाजसेवी लोगों के लिए हम उन्हें सम्मान देते हैं जो किसी को आराम पहुंचाने के लिए ऐसे छोटी छोटी वे जरूरी मदद करते रहते हैं
