
जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी के घर पहुंचे कपिल गुज्जर प्रत्याशी सपा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सपा) कल सपा के प्रत्याशी कपिल गुज्जर का बढ़ापुर विधानसभा 19 में दौरा हुआ जिसमे जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के घर पहुंचने पर अपनी सभी कार्यकर्ताओं के साथ आवाम ने भी जोरदार स्वागत किया , जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक नदीम अंसारी के कार्यकर्ताओं ने कपिल गुज्जर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने सपा की सरकार आ रही है इधर नदीम अंसारी को (जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक) बनने अंसारी बिरादरी व बढ़ापुर के सभी समाज के लोगो में खुशी है। नदीम अंसारी बहुत ही वरिष्ठ और समाजसेवी हैं। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की जन कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं। पार्टी की नीतियों को लोगों को समझाएं। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नाम पर जनता को सीधा नुकसान पहुंचाया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को सीधा नुकसान दिया है। जिला उपाध्यक्ष बिजनौर (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सपा) नदीम अंसारी ने कपिल गुज्जर की मौजूदगी में लिया संकल्प और याद दिलवाया ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है, उनको हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा अन्न संकल्प है.”कपिल गुज्जर ने कहा, ”हमारी अपील है कि किसान अन्नदाता भारतीय जनता पार्टी को हराएं और हटाएं, इस अन्न संकल्प से जुड़ें और इस फैसले को आगे बढ़ाएं.” इससे पहले ये संकल्प पार्टी के अध्यक्ष भी ले चुके ।नदीम अंसारी ने आज अन्न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का काम करेंगे जिससे किसानों का भुगतान नहीं रुके.”उन्होंने कहा, ‘‘ साथ ही साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली का सपा ने जो संकल्प लिया है, उसे भी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की भी व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी.ये मेरी आवाज को आप पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की जबान समझे उनके किए हुए हर एक वादे को हम पूरा कराएंगे हम वादा करते है बीजेपी के जुल्म सरकार से हम माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनाकर सबक सिखाएंगे

।अखिलेश ने बांटे थे मुफ्त लैपटॉपसमाजवादी पार्टी ने 2012-17 के अपने पूर्व के शासनकाल में मुफ्त लैपटॉप बांटने की योजना बेहद सफलतापूर्वक चलाई थी। अखिलेश यादव ने गरीब परिवारों को पेंशन देने और मुफ्त राशन देने की योजना पर भी बेहतर काम किया था, इस कारण सपा की घोषणाओं का अच्छा असर हो सकता है। सपा आने वाले दिनों में कई और घोषणाओं के साथ सामने आ सकती है।मौजूद इस अवसर पर (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सपा) नदीम अंसारी महासचिव जीशान अली , उस्मान , सलीम , फईम अंसारी , सुएब अंसारी , डॉक्टर नईम अंसारी , फुरकान ,,अरशद अंसारी , रिजवान अंसारी ,आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।