
मेरठ: जिले में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जलभराव की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जो किसी को भी परेशान कर देगी. एक वीडियो में मेरठ का ऐतिहासिक शहीद स्मारक बारिश के पानी से लबालब दिख रहा है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश कुछ देर और होती, तो पानी राजकीय संग्रहालय की सीढ़ियों से अंदर प्रवेश कर जाता.
अध्यक्ष ने बताया कि पानी ऐसे आ रहा था, मानों कोई सुनामी आ गई हो. पानी का वेग देखकर संग्रहालय के अदंर मौजूद स्टाफ भयभीत हो गया. लोग परेशान होने लगे कि कहीं कुछ देर के अंदर पानी उनके कमरे तक न पहुंच जाए. संग्रहालय के अध्यक्ष का कहना है कि जिस रफ्तार से पानी आ रहा था, उसे देखकर कोई भी परेशान हो जाता. जिस वक्त पानी का बहाव शहीद स्मारक परिसर को बहा ले जाने पर आमादा था, उस वक्त लखनऊ से आई डायरेक्टर मीटिंग ले रही थीं, उन्होंने इस भयावह स्थिति को देखकर मीटिंग कुछ ही देर बाद खत्म कर दी.