
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज
में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी पर जमकर सियासी तीर चलाए. सतीश चन्द्र मिश्रा ने सपा के ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने पर उसे बसपा का पिछलग्गू बताया.
सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि सपा शासनकाल में ब्राह्मणों का जमकर उत्पीड़न हुआ है, जिसे ब्राह्मण समाज अभी भूला नहीं है.बसपा महासचिव ने कहा बसपा अब सपा के काफी आगे निकल चुकी है. सपा अब दिखावे के लिए ब्राह्मण सम्मेलन और भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की बात कह रही है. उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी है, उसे पता है कि किसके साथ जाना है और कहां वोट देना है.