
नजीबाबाद, जरूरतमंद की मदद करने वाले मदद ग्रुप ने आज फिर एक महिला को रक्त दिलाकर सराहनीय कार्य किया है जिसकी जमकर प्रशंसा हो रही हैजानकारी के अनुसार, ग्राम कलहेड़ी निवासी बानो नाम की महिला बीमारी से पीड़ित होकर नजीबाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती थी जिसकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने तुरंत ब्लड का प्रबंध करने की बात कही महिला के परिजनों ने देरी न करते हुए मदद ग्रुप से तुरंत संपर्क कर ब्लड का प्रबंध करने की बात कही जिसको संज्ञान में लेते हुए मदद ग्रुप के मेंबर इम्मी इमरान ने जलालाबाद निवासी नाजिम से संपर्क कर हॉस्पिटल में भर्ती महिला को रक्तदान कराया वही रक्तदाता नाजिम ने कहा की उन्हे महिला की मदद कर बहुत अच्छा महसूस हुआ है इस दौरान इम्मी इमरान ने नाजिम का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मदद ग्रुप लगातार जरूरतमंद की मदद करता आ रहा है जिसका मुख्य कारण जरूरतमंद की दुआएं मिलना है क्योंकि गरीबों के दिल से निकली दुआ आने वाली परेशानी भी टाल सकती है आगे इम्मी इमरान ने कहा की सभी लोगो की दुआओं से मदद ग्रुप द्वारा मदद करने का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा इस दौरान महिला व उसके परिजनों ने नाजिम इम्मी इमरान व उनके पूरे मदद ग्रुप का आभार व्यक्त किया

जानकारी के अनुसार, ग्राम कलहेड़ी निवासी बानो नाम की महिला बीमारी से पीड़ित होकर नजीबाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती थी जिसकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने तुरंत ब्लड का प्रबंध करने की बात कही महिला के परिजनों ने देरी न करते हुए मदद ग्रुप से तुरंत संपर्क कर ब्लड का प्रबंध करने की बात कही जिसको संज्ञान में लेते हुए मदद ग्रुप के मेंबर इम्मी इमरान ने जलालाबाद निवासी नाजिम से संपर्क कर हॉस्पिटल में भर्ती महिला को रक्तदान कराया वही रक्तदाता नाजिम ने कहा की उन्हे महिला की मदद कर बहुत अच्छा महसूस हुआ है इस दौरान इम्मी इमरान ने नाजिम का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मदद ग्रुप लगातार जरूरतमंद की मदद करता आ रहा है जिसका मुख्य कारण जरूरतमंद की दुआएं मिलना है क्योंकि गरीबों के दिल से निकली दुआ आने वाली परेशानी भी टाल सकती है आगे इम्मी इमरान ने कहा की सभी लोगो की दुआओं से मदद ग्रुप द्वारा मदद करने का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा इस दौरान महिला व उसके परिजनों ने नाजिम इम्मी इमरान व उनके पूरे मदद ग्रुप का आभार व्यक्त किया