नजीबाबाद

मदद ग्रुप जिस तरह लोगो की मदद कर रहा है उससे सारे शहर के लोगो को फख्र महसूस हो रहा है ।
मदद ग्रुप उस वक़्त सुर्खियों में आया था जिस वक्त अपने भी अपनो की मदद करने से कतरा रहे थे ।
कोरोना काल , उस समय मदद ग्रुप ने आम जनता की सेवा में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया । और ऑक्सीजन मुहैय्या कराने का बीड़ा उठाया । और तब तक मदद करते रहे जब तक लोगो को इसकी जरूरत पड़ी।अब कोरोना का असर कम हुआ ऑक्ससीजन कि डिमांड भी कम हो गई तो ,मदद ग्रुप के सदस्यों ने लोगो की और दूसरे तरीक़ो से मदद करनी शुरू कर दी। क्योंकि इन लोगो ने अपने जीवन का लक्ष्य हो लोगो की मदद करना बना लिया है ।
लगातार लोगों की परेशानियां देखते हुए मदद ग्रुप हर तरह से लोगों की सहायता कर रहा है जैसे कि किसी गरीब को दवाई दिलवाना या किसी गरीब की शादी में पैसे लगाना या गरीब लोगों को खाना खिलाकर मदद ग्रुप लोगों की दुआएं ले रहा है । आप लोगों को बता दें यह वही मदद ग्रुप है जो करोना काल में ऑक्सीजन दवाइयां आदि सामान लोगों को free दे रहे थे । अब मदद ग्रुप झुग्गी झोपड़ी वालों को वह गरीब लोगों को खाना बांटने का काम कर रहा है । मदद ग्रुप के मेंबर इम्मी इमरान खान ने हमारे संवाददाता को बताया ऐसा करने से उन्हें खुशी मिलती है । जब वह छोटे-छोटे बच्चों को खाने के पैकेट देते हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कान आती है उस मुस्कान से उन्हें सुकून मिलता है । मदद ग्रुप आगे भी ऐसे ही काम करता रहेगा जैसे कि अब कर रहा है मदद ग्रुप के मेंबर आरिफ अली , बहार आलम , आमिर सोहेल , फरमान आलम ,रशीद आदि मेंबर दिल जान से लोगों की सेवा कर रहे हैं ।
मदद ग्रुप की सबसे खास बात ये है इनमे से किसी का भी किसी सियासी पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है सब लोग सिर्फ खिदमते ख़ल्क़ और सिर्फ ऊपर वाले कि रज़ा के लिए काम कर रहे हैं ।
और इस ग्रुप के सभी मेम्बर मिडिल क्लास लोग है । जिस दौर में मिडिल क्लास अपने घर की गाड़ी भी न जाने किस तरह खींच रहा वही ये लोग दूसरों की मदद करने से नहीं चूक रहे हैं ।
