
कुशीनगर : सरकार के भ्र्ष्टाचार मिटाने की लाख कोशिशों को जिम्मेदार पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे, जिसका उदाहरण जिले के तमकुहीराज विकासखंड के बभनौली गांव में हुए मजदूरों को राहत देने वाली मनरेगा योजना में उजागर भ्रष्टाचार. जेल में बंद कैदी के नाम का मस्टरोल भरकर पैसा निकाने की बात एक जनसुचना द्वारा मांगी रिपोर्ट में सामने आई है.
आरोप है कि जिला कारागार देवरिया में बंद कैदी के नाम पर मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो के मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धन का गबन किया गया है. इसका आरोप विकासखंड तमकुही राज के ग्राम पंचायत बरौली की तत्काल प्रधान सुरसती देवी, तत्कालीन सचिव सुनील कुमार सिंह और ग्राम रोजगार रविन्द्र नाथ मिश्रा पर लगा है.