नई दिल्ली. भारत में मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 31 मई तक मानसून केरल में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार को केरल तट से टकरा सकता है. विभाग ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि मानसून निर्धारित समय से पहले आ गया. केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है.

विभाग ने कहा है कि 30 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसकी वजह से मछुआरों को अगली सूचना तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.