IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में चेन्नई सुपर किंग को करारी हार दी है. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेल पर सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है. चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने मात्र 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करा. पिछले सीजन आईपीएल में इस विस्फोटक बल्लेबाज का बल्ला काफी शांत रहा था, इसके बाद पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया गया लेकिन वह वहां पर भी नाकाम रहे और टीम से उनको बाहर कर दिया गया लेकिन उन्होंने आई पी एल 2021 के पहले मैच में दिखा दिया कि उनका स्तर कितना ऊपर है।

दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. इस बल्लेबाज ने आई पी एल 2021 के दूसरे मैच में अपनी पहली बाउंड्री दीपक चाहर पर छक्का लगाकर हासिल करी थी. पृथ्वी शॉ के इस शॉट से जाहिर हो गया था कि वह आज मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर पांचवें ओवर में 3 गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए. दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और उनके साथ शिखर धवन भी खुलकर मैदान पर चौके छक्के बरसाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम का स्कोर केवल 28 गेंदों में 50 के पार पहुंचा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज धवन और शॉ ने पावरप्ले में 65 रन बना दिए और देखते ही देखते पृथ्वी शॉ महज 27 गेंदों में अपना 7वां आईपीएल अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने अपने अर्धशतक के बाद भी मैदान पर चेन्नई के बॉलर को अच्छे से धोया. शॉ ने महज 38 गेंदों पर 72 रन बना डाले लेकिन इसके बाद में चौधरी ओवर में ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हो गए. पृथ्वी शॉ ने 190 के स्ट्राइक रेट से अपनी बारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 72 रनों की पारी खेल कर उन्होंने अपना आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है क्योंकि इस तूफानी बल्लेबाज की तकलीफ पर काफी सवाल खड़े करे जा रहे थे.