India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें से आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा मैच खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी से और श्रेयस अय्यर की आखरी क्षणों की तेजतर्रार पारी की बदौलत से 185 रन का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने में इंग्लैंड नाकामयाब रही. ईशान किशन के चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गई थी उन्होंने विवादास्पद तरीके से आउट दिये जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे T20 मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करी है अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 185 रनों का लक्ष्य दिया था
जिसको हासिल करने में इंग्लैंड की टीम नाकामयाब रही. इंग्लैंड 8 विकेट पर 177 रन बना सकी इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 46 और जेसन रॉय ने 40 रनों की पारी खेली वहीं भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करी शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवर में इंग्लैंड के 3 विकेट झटके और हार्दिक पांड्या दीपक चाहर ने दो दो विकेट झटके. आपको बता दें कि एक समय ऐसा आ गया था कि इंग्लैंड की टीम जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी करके 17वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटके उन्होंने पहले बेन स्टोक्स और फिर इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन को आउट किया.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली है उन्होंने 18 गेंदों पर 37 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला है. ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छा योगदान दिया पंत ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर बेहतरीन गेंदबाजी करके 33 रन देकर चार विकेट झटके. भारत ने पहले बल्लेबाजी करी थी जिसमें हिटमैन रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. रोहित शर्मा ने आदिल राशिद की मैच की पहली गेंद लॉग ऑफ पर छक्के के लिये भेजी. इसी बीच उन्होंने T20 क्रिकेट में आपने 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं