India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20 मैच की सीरीज खेली जा रही थी जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली के अगुवाई में पांचवें T20 मैच में इंग्लैंड की टीम को 36 रनों से करारी हार दी है जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया है और T20 Series की चमचमाती ट्रॉफी ले आए हैं. भारतीय टीम एक समय पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पीछे थी लेकिन अंतिम के दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर इंग्लैंड के 225 रन का लक्ष्य दिया.

भारतीय टीम का T20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ा लक्ष्य है इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 188 रन ही बना पाई और T20 सीरीज से हाथ धो बैठी. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था पर अब 23 मार्च से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.
आपको बता दें इंग्लैंड की टीम 8 सीरीज में से 3 साल बाद कोई टी20 सीरीज हारी है. इसके पहले खेली गई अंतिम 8 सीरीज में से इंग्लैंड ने 7 में जीत हासिल की और एक सीरीज ड्रॉ रही थी. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने लगातार छठी T20 सीरीज जीती है. भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही भुवनेश्वर कुमार ने पारी की दूसरी गेंद पर ही जेसन रॉय को शून्य पर साउथ कर दिया था इसके बाद जॉस बटलर और डेविड मिलान ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की अच्छी साझेदारी करी.

जोस बटलर ने(52) और डेविड मलान ने (68) रन बनाए थे जिसके बाद एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सफलता दिलाई उन्होंने बटलर को आउट करा था. इसके बाद उतरे जॉनी बेयरस्टो की पारी 7 रन पर ही समाप्त हो गई 15 ओवर में शार्दुल ठाकुर ने डेविड मलान को भी आउट कर दिया जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम लड़खड़ा गई कप्तान ऑयर्न मॉर्गन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए

और बेन स्टॉक के पारी 14 रन पर ही समाप्त हो गई.भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल करें और शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े और दोनों ने अर्धशतक भी लगाया और साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी लगाया. सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छे हाथ दिखाए उन्होंने 32 रनों की शानदार पारी खेली. हार्दिक पंड्या 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की नाबाद साझेदारी करी और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा लक्ष्य रख दिया.