
फैजान नईम अहमद ने कस्बे का नाम रोशन किया बढ़ापुर रिमझिम प्रभाकर नीट में आकाश के मेधावियों ने दिखाई मेधा मुरादाबाद । आकाश इंस्टीट्यूट के मेधावियों ने नीट में जलवा दिखाया । संस्थान के तीन सौ चार मेधावियों ने अपनी मेधा को साबित किया । संस्थान के निदेशक विवेक शर्मा के अनुसार ध्रुव पांडेय ने 670 अंक के साथ जनरल रैंक ( 1648 ) मोहम्मद अयान ने 659 अंक के साथ ( 2769 ) रैंक , शांतनु सिंह शेखावत ने 655 अंक के साथ ( 3222 ) रैंक , रिशु चौधरी ने 654 अंक के साथ ( 3440 ) रैंक , पूर्णिमा रघुवंशी ने 653 अंक के साथ ( 3584 ) रैंक , फैजान अहमद ने 636 अंक के साथ 6682 ) , प्रियंका ने 635 अंक के साथ ( 7016 ) फियूना जैदी ने 634 अंक के साथ ( 7244 ) , मोहम्मद जुबैर ने 630 अंक के साथ ( 8369 ) रैंक , संजना सिंह ने 628 अंक के साथ ( 8865 ) , सामिया परवीन ने 628 अंक के साथ ( 9712 ) रैंक , चंदन वार्ष्णेय ने 628 अंक के साथ ( 8636 ) रैंक , प्रभाकर झा ने 623 अंक ने के साथ ( 10304 ) रैंक , रिशिता बंसल ने 621 अंक के साथ ( 11046 ) रैंक , रिमझिम वर्मा व जोहा अली खां ने 612 अंक प्राप्त किए । संस्थान ने शीर्ष रैंक 1648 रैंक प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया । डॉ एसपी गुप्ता ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । फैजान अहमद ने 636 अंक के साथ 6682 पर होने से सभी बढ़ापुर वासियों में खुशी रही एक दूसरे को मिठाई बाटकर बस्ती वालो ने खुशी का इजहार किया, पूर्व चैयरमैन शराफत हुसैन ने भी अपनी फेसबुक आईडी के जरिए अपनी शुभकामनाएं दी, कस्बे के लोगो ने फैजान के उज्जवल भविष्य की कामना की दुआ की ।