
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर आगामी 28 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना जो जनपद मुख्यालय पर प्रस्तावित है उसको पूर्णतया सफल बनाने हेतु शनिवार को जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 1:30 बजे जिलाधिकारी चन्दौली के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के समस्त संगठन के अध्यक्ष,मंत्री व पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।सभी ने मिलकर एक बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के नियमितीकरण सहित 21 सूत्रीय मांग के समर्थन में गहन विचार-विमर्श पर धरने की रणनीति पर योजना बनाई गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जनपद मुख्यालय के धरना स्थल पर 11:00 से 2:30 तक कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया।
तदुपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी चन्दौली के माध्यम से प्रेषित किया जाना है और यह कार्य अनवरत रूप से पेंशन बहाली व शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों को नियमितीकरण होने व 21 सूत्रीय मांगों को पूर्ण होने तक चलता रहेगा|उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील किया कि वह संगठन के आगामी धरना प्रदर्शन के कार्यक्रमों में चढ़-बढ़ कर हिस्सा लें।बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षामित्रों के नियमितीकरण के लिए हम सभी लोग इस विशाल धरना प्रदर्शन में पूरे जोश के साथ सहभाग करेंगे और अपनी मांगों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी मंच का तन-मन-धन से तैयार रहेंगे।
बैठक में सत्यमूर्ति ओझा,जफर अहमद,अखिलेश मिश्रा,भूपेन्द्र कुमार सिंह,राजेश शास्त्री,रामप्रवेश यादव,दिलीप चौहान,सत्येन्द्र कुमार,सच्चिदानंद पांडेय, राकेश कुमार,अमरनाथ सिंह पटेल,उपेंद्र बहादुर सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र सिंह,अश्वनी श्रीवास्तव,डॉ संजय सिंह, कैलाश प्रसाद, अशोक सिंह, विवेक सिंह,अतुल सिंह, शहबाज आलम, लक्ष्मण प्रसाद, नरेंद्र प्रताप, जैद आलम, गिरीश आदि शिक्षक,अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव श्रवण कुमार ने किया।