Delhi police: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मोहित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करा है जिस पर यह आरोप लगाया जा रहा हैै कि वह व्यक्ति मासूम लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनसेे ठगी को अंजाम देता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि मोहित पहले मासूम लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर उसके बाद लड़कियों को अपने बच्चोंं या रिश्तेदार की झूठी बीमारी की बाद बता कर इमोशनल करता था. लड़कियों से पैसे लेने के बाद अपना मोबाइल नंबर बदल देता था और फिर दूसरे शिकार की तरफ निकल जाता था.

दिल्ली के द्वारका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहित गोयल नाम के व्यक्ति के खिलाफ गरिमा शुक्ला नाम की एक लड़की ने शिकायत दी थी कि वह व्यक्ति तकरीबन 1 साल पहले उसको बैंक लोन देने की बात कहकर मिला था. मुलाकात के बाद दोनों के बीच एक अच्छे दोस्ती का रिश्ता हो गया था और कुछ दिनों बाद लड़की से मिलने के लिए मोहित अपने दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में भी आया था. मोहित ने पीड़ित लड़की से रेस्टोरेंट में कहा कि उसकी भतीजी को कैंसर की बीमारी है और उसको इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है मोहित की बात सुनने के बाद भी लड़की इमोशनल हो गई उसने मोहित को कुछ पैसे दे दिए और कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए.

लड़की ने शिकायत में बताया कि उस व्यक्ति ने पीड़िता के नाम से दो मोबाइल फोन भी मंगवाए है और वे दोनों मोबाइल किसी दूसरे शख्स को बेचकर पैसे भी ले लिए. लड़की ने बताया कि जब उसने मोहित से पैसे वापस करने की डिमांड करें
तो मोहित ने पैसे ट्रांसफर करने का फर्जी स्क्रीनशॉट अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया और फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करने के बाद तहकीकात जब शुरू करी तो पुलिस को पता चला कि आरोपी लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलता रहता है इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी इस तरह की झूठी बीमारी का बहाना बनाकर कई लड़कियों को भी अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी मोहित को गुप्त सूचना के अनुसार दिल्ली के डाबरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.