Delhi High court•• देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक संकट की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच बुधवार को Delhi High court ने लगाई गई याचिका पर दिल्ली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सुनवाई हुई हैै.
इस दौरान Delhi High court ने अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी पर केंद्र सरकार से पूछा कि क्या सरकार के लिए इंसानी जीवन का कोई महत्व नहीं है? केंद्र सरकार से औद्योगिक इस्तेमाल के लिए दी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई को तुरंत रोकने के लिए आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि हम अपने देश केे लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण मरते हुए नहीं देख सकते.

Delhi High court ने कहा इस वक्त देश की स्थिति काफी कठिन चल रही है इसीलिए अस्पतालों को तुरंत ऑक्सीजन दे. इसके अलावा हाईकोर्ट ने कहा कि हमारी चिंता केवल दिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि देश के हर एक राज्यों के लिए है. केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई रास्ते में हैं और जल्द ही अस्पतालों तक पहुंचा दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि मैक्स के एक अन्य अस्पताल में ऑक्सीजन की डिलीवरी हो गई है. Delhi High courtमें सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को आदेश देते हुए कहा कि वो पेट्रोलियम प्लांट और स्टील प्लांट में उत्पादित होने वाली ऑक्सीजन को तुरंत अपने अंतर्गत लेकर उसे मेडिकल इस्तेमाल के लिए सप्लाई करे. इसके अलावा कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह भी आदेश दिया कि जहां ऑक्सीजन की उत्पादन हो और जहां इसकी सप्लाई होनी चाहिए
वहां तक उसे भेजने के लिए सरकार सुरक्षित रास्ता मुहैया कराए. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाईकोर्ट से सुनवाई के दौरान कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था कराई जा रही है और जल्द ही मैक्स हॉस्पिटल पहुंच जाएगी. इसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा कि हमें केंद्र सरकार पर पूरा विश्वास है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की कमी की व्यवस्था को भी पूरा कर अस्पताल पहुंचाएगी.

ऑक्सीजन की सप्लाई पटपड़गंज हॉस्पिटल में 2 घंटे के अंदर पहुंच जाएगी लेकिन इसके अलावा कई अन्य अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. आपको इस पर राष्ट्रीय आपातकाल का आदेश पारित करना चाहिए जिससे कोई भी इंडस्ट्री मना नहीं करेगी. इस दौरान Delhi High court ने केंद्र सरकार के वकील से कहा कि अगर इंडस्ट्री को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है तो उसे तुरंत अभी कह भी रोक दिया जाए.
दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि इस वक़्त हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं सभी अस्पतालों ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. हवाई जहाज द्वारा केंद्र सरकार ऑक्सीजन मुहैया कराए क्योंकि अभी हर एक मिनट जरूरी है. दिल्ली के ज्यादातर अस्पतालों में कई मरीज ऑक्सीजन पर ही हैं.
