
नोएडा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर तीन दिवसीय ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत गुरुवार से नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि नोएडा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा 9 ब्लॉकों की स्थापना की गई है। इन 9 ब्लॉकों के अध्यक्षों के माध्यम से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
तीन दिन चलेगा अभियान
उन्होंने बताया कि इस अभियान में सभी पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, सभी एआईसीसी और पीसीसी को जिम्मेदारी दी गई है। यह महासंपर्क अभियान गुरुवार से शुरू होकर शनिवार तक चलेगा। आज के अभियान में नोएडा के विभिन्न सैक्टरों और गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित किया गया है।
ग्रामीणों के घर करेंगे भोजन
पवन शर्मा ने बताया कि इस ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ के दौरान कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों द्वारा गांव और सेक्टरों में दौरा करते समय किसी भी निवासी के घर भोजन ग्रहण करेंगे। इस महासंपर्क अभियान में शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, मुकेश यादव, दिनेश अवाना, पवन शर्मा, पुरषोत्तम नागर, सतेंद्र शर्मा, फिरे सिंह नागर, राजकुमार भारती, संजय तनेजा, गौतम अवाना, लियाकत चौधरी, राजकुमार, प्रमोद शर्मा, अशोक शर्मा, रामकुमार तंवर, सोनू खारी, सोवेंद्र यादव, उदयवीर यादव, रणबीर भाटी, जावेद खान, हरेंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, संदीप सिसोदिया, यतेंद्र शर्मा, जितेंद्र अम्बावत, वीरेंद्र मुखिया, हसमत राणा, दयाशंकर पांडेय, विक्रम चौधरी, डॉ सीमा, मधुराज, पूजा पाल, वीरो देवी और अशरफ सहित सैकंडों कार्यकर्ता शामिल हुए।