
बिजनौर में डॉक्टर को गोली मारकर घायल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित गांव का झोलाछाप डॉक्टर है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डॉक्टर को गोली मारकर घायल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों ने गोली उस समय मारी जब डॉक्टर अपनी मोटरइसाकिल से कहीं जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी सलमान और उसके साथी महबूब को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक झोलाछाप डॉक्टर है.
पकड़े गए आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने डॉक्टर से अपनी पत्नी का इलाज कराया था. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जिसकी वजह से वो रंजिश रखने लगा था और मौका देखकर हत्या के इरादे से डॉक्टर पर हमला कर दिया. यह मामला नांगल थाने के शेखुपुरा गांव का है. डॉक्टर पर हमला 30 दिसंबर को किया गया था.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि 30 दिसंबर को नांगल थाने के शेखुपुरा गांव के फार्मेसिस्ट झोलाछाप डॉक्टर तिलकराम को शाम के समय दो युवकों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद वह घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. पीड़ित के भाई ने इस मामले में गांव कामराजपुर निवासी दो युवकों सलमान और महबूब के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
Do you need more buyers to your site? I can drive people to your site who are ready to buy based on their online behaviours. See http://www.new-customers-now.xyz
Thanks for attending one of our past events!
As a member, we will give you exclusive deals and offers from our partners which are not available to the public.
We will be sending you a few special offers every single day for the next year.
Our partner: https://www.sendblaster.com
Kind regards
Allegra Events Limited
106 Arlington Road
Camden Town, London
NW1 7HP
United Kingdom
Registered in England No. 6754003
Tel: +44(0)20 7691 8800