आप रुबीना दिलैक को तो जानते ही होंगे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो Chhoti Bahu show से की और उसमें काफी चर्चित रही फिर कुछ समय के बाद कलर्स पर शक्ति अस्तित्व के एहसास मैं वह किन्नर के रूप में नजर आई और वह लोगों के दिल में छा गई और किन्नर के किरदार में रुबीना दिलैक ने हजारों किन्नर को मोटिवेट भी किया और साथी हर एक देशवासी के दिल में अपने लिए जगह बनाई इसी के चलते जब बिग बॉस 14 के विनर के रूप में भी देखा गया.

रुबीना ब्लैक में बिग बॉस वोट 14 की ट्रॉफी तो अपने नाम कर ही लिया साथ ही उन्होंने अब अपने करियर की नई शुरुआत की है. उनकी फर्स्ट म्यूजिक एल्बम रिलीज होने वाली है उस एल्बम में उनके साथ नजर आने वाले हैं सीजन 13 के कंटेस्टेंट आबरा के डाबरा परस छाबरा पारस को बिग बॉस 14 में भी देखा गया था. जब वह देवोलीना की प्रॉक्सी बंकर आए इसी के चलते पारस और रूबीना को एक बार फिर से देखा जाएगा जब उनका आने वाली एल्बम सॉन्ग रिलीज होगी.

पारस और रुबीना की केमिस्ट्री को देखने के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं इन दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है. दोनों ने इस बात की जानकारी देते हुए सॉन्ग का पहला पोस्टर भी शेयर किया है साथ ही फैंस को उनका साथ में पोस्टर भी काफी पसंद आ रहा है और इस पोस्टर से ही अंदाजा लग रहा है कि इनका सॉन्ग कितना एक्साइटेड होगा. पारस छाबरा और रुबीना दिलैक की केमिस्ट्री बिग बॉस में भी दिखाई दी गई जब एक कार्य के दौरान पारस ने रुबीना की टीम को फुल favour किया और उनको टास्क जिता दिया दोनों के अपकमिंग सोंग की काफी पिक्चर्स वायरल हो रही है साथ ही साइड से भी कुछ ना कुछ अपडेट मिलती रही है अब देखना दिलचस्प रहेगा कि इनका आने वाला सॉन्ग कितना इंटरेस्टिंग होता है हम आपको बता दें इनका आने वाला सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक माना जा रहा है.

फिलहाल गाने के सिंगर और गाने का क्या नाम है इसकी कोई डिटेल नहीं सामने आई है पर दोनों के सॉन्ग की शूटिंग जारी है और इनका सॉन्ग भी जल्दी ही रिलीज होगा साथी हम आशा करते हैं कि पारस छाबड़ा और रुबीना दिलैक की जोड़ी कुछ अलग ही धमाका मचाए हम सभी को इनके अपकमिंग सोंग का बेसब्री से इंतजार रहेगा.