AIMIM लव जिहाद के मुद्दे पर बीजेपी को AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर घेरा है. ओवैसी ने India Today Conclave 2021 South में सेकुलरिज्म के मुद्दे पर एक सत्र में इसका जिक्र करा है. बीजेपी के नेता सैयद जफ़र इस्लाम ने भी इसके जवाब में तीखा पलटवार करा है. असदुद्दीन ओवैसी ने ‘लव जिहाद’ को लेकर कहा कि धर्म परिवर्तन को लेकर बीजेपी ने कानून बनाया है जो कि असल में मेरे प्राइवेसी का हिस्सा है. 1 महीने तक एक कलेक्टर एक मुसलमान से पूछताछ करता है आपने युवा मुस्लिम लड़के-लड़कियों इस कानून की आड़ में जेल में डाल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे वजह क्या है? इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह है कि जिसके साथ लड़का लड़की रहते है वह एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं और एक दूसरे से शादी करने की काफी इच्छा रखते हैं.

बीजेपी के नेता सैयद जफर इस्लाम से जब ‘लव जिहाद’ को लेकर सवाल पूछा गया तो वह काफी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि किसी भी कानून में धर्म परिवर्तन के ‘लव जिहाद’ शब्द का जिक्र नहीं है. जब उन्हें बीजेपी के ही मुख्यमंत्री और नेताओं के बयान याद दिलाए गए तो उन्होंने कहा कि यह शब्द मीडिया द्वारा गाढ़ा गया है.बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम ने इसी बहस के दौरान मुस्लिम लीडरशिप को हीमुस्लिमों के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया हैं.
ओवैसी ने कहा कि वह कई बार सांसद में यह कह चुके हैं कि -मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप को डिमांड ड्रिवन बनाई जाए लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करते. ओवैसी ने कहा हम तो पहले ही कह चुके हैं कि हज सब्सिडी को खत्म कर दो और इसके खर्च में होने वाली 600 करोड़ की राशि लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करी जाए लेकिन वे यह भी नहीं करना चाहते.
जब ओवैसी से पश्चिम बंगाल के चुनाव पर ना खड़े होने के बजाय ममता बनर्जी के साथ किसी तरह की डील पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि सब उनके मजनूं है क्योंकि वह इंडियन डेमोक्रेसी की लैला है. उन्होंने कहा कि वे जब भी किसी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए जाते हैं तो उनसे कहा जाता है कि इस पार्टी से डील हो गई, उस पार्टी से दूर हो गई है. आखिर हम किस किस से डील करें.
