
बढ़ापुर विधानसभा पर अफसर अली का चला जादू प्रियंका गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई
आज 19 अगस्त से 21 अगस्त , 2021 तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक न्याय पंचायत की किसी एक ग्रामसभा में 75 घंटे यानि तीन दिन का प्रवास करने का आहान किया गया था।
आपको बता दे प्रियंका गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है
इसे पूरा करने बढ़ापुर विधानसभा से अफसर अली अंसारी जिन्होंने आज कस्बे, पंचायत, गावों का दौरा कर लोगो से संवाद किया,आपको बता दे शहरों में यही प्रक्रिया वार्ड स्तर पर की जाएगी। न्याय पंचायत में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की जिम्मेदारी उसी न्याय पंचायत के अध्यक्ष को दी गई थी, कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता के साथ रहकर लोगो से संवाद कार्यक्रम को सफल बनाना ही संकल्प इस पर अफसर अली अंसारी ने उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी ली । बढ़ापुर विधानसभा–19 की न्याय पंचायत कनकपुर गांवड़ी में कांग्रेस पार्टी के जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत गांव-गांव व जन-जन को कोंग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए मोजूद अफसर अली अंसारी, मौ०सुलैमान, मिस्बाह-उल-हसन, मौ० यासीन अंसारी,बब्बू अंसारी, अनवर मलिक, छम्मी चौधरी, मौ• अख्तर प्रधान, नसीम प्रधान, वसील अहमद।

इस दौरान वार्ड अध्यक्ष चिन्हित किए गए । इस पूरे आयोजन के दौरान किसी भी नेता या कार्यकर्ता को अपनी गृह ग्रामसभा में नहीं रहना है ।प्रियंका गांधी के आहवान पर एक एक कांग्रेसी नेताओं में जुनून देखने को मिला ।।