एफसीआई को किसानों से खरीदे गए अनाज की कीमत और इसके बाद बाजारों में बेची गई कीमत के अंतर का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा करा जाता है इस वजह से केंद्र सरकार फूड सब्सिडी के सालाना बजट में केंद्र सरकार पांडे का आवंटन करती है! बजट 2021 में केंद्र सरकार 1 अप्रैल से शुरू होने वाली वित्तीय वर्ष के लिए सालाना फूड सब्सिडी के लिए आवंटन 4 से 5 परसेंट बढ़ा सकती है यह डिसीजन इसलिए लिया गया है कि ताकि दुनिया के सबसे बड़े फूड वेलफेयर प्रोग्राम की लागत की भरपाई हो सके!
उम्मीद है कि 2021 में भारत का फूड सब्सिडी के लिए निर्धारित राशि का आवंटन 2.1 करोड़ को पार कर सकती है और पिछले साल आवंटित किए गए 1.16 लाख करोड़ की राशि में 4 से 6 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है! बजट को इस चर्चा पर सूत्रों ने जानकारी दी है कि बाध्यताओं की वजह से फूड सब्सिडी के लिए आवंटन को 1.22 लाख करोड़ से 1.24 लाख करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है!

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट को लेकर आज सुबह 11:00 बजे घोषणा करी है कि स्वास्थ्य बजट पिछले साल के मुकाबले 135 फीसदी बढ़ गया,साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य सेक्टर को 2.38 लाख रुपये आवंटित करे जाएंगे! वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने कहा कि देश के 27 शहरों में 1016 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर काम करा जाएगा और इसके साथ ही जल जीवन भी लांच कर आ जाएगा जिसका उद्देश्य 4378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के साथ सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करनी रहेगी!