देहरादून : थाना राजपुर द्वारा आईटी पार्क क्षेत्र में सहस्त्रधारा रोड पर स्थित काली मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा ।दो चोरों को किया गिरफ्तारदिनांक 16/11/21 को वादी संदीप फरासी पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र फरासी निवासी डंडा खुदानेवाला सहस्त्रधारा रोड थाना राजपूर देहरादून द्वारा सहस्त्रधारा रोड पर स्थित काली मंदिर मे अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसकर दान पात्र को तोड़कर दानपात्र में रखी गई धनराशि को चोरी किये जाने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी l तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 231/21 धारा 380,457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी आईटी पार्क राकेश पुंडीर के सुपुर्द की गई।

घटना के तुरंत अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय और क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपूर द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17/11/21 को घटना के तुरंत अनावरण हेतु सुरागरसी ,पतारसी कर मुखबिर मामूर किए गए तथा मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तगुणों को गिरफ्तार किया गया।