हादसा: झारखंड के धनबाद से एक डरावना मामला सामने आया है जहां फांसी का नाटक करना पड़ा 30 वर्षीय तारा देवी को भारी. पुलिस ने जब पूरे मामले का खुलासा करा तो हर कोई हैरान हो गया 8 साल की लड़की के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसकी मां अपने पति को डराने के लिए फांसी लगाने का नाटक कर रही थी ताकि उसकी बेटी फांसी के फंदे की फोटो खींचकर अपने पिता को भेज दे. परंतु यहां पर वक्त को कुछ और ही मंजूर था फांसी लगाने के नाटक में औरत का स्टूल से पैर फिसला और वह मौत के घाट उतार गई.

ये मामला धनबाद के रामकनाली ओपी क्षेत्र के रामकनाली फिल्टर प्लांट के पास का बताया जा रहा है जहां तारा से उसका पति मनोज मेहता ने दूसरी शादी करी थी. तारा ने मनोज मेहता के लिए अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर उससे शादी करी थी. वहीं दूसरी तरफ तारा की मां ने बताया कि तारा की भी यह शादी दूसरी थी ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर मनोज मेहता से शादी करने का कदम उठाया था लेकिन तारा को अपने जीवन में पति मनोज से भी सुख नहीं मिला वह परेशान रहती थी इसलिए तारा ने काशी का नाटक करने की वजह से खुद को मौत के घाट उतार लिया.
पुलिस द्वारा बताया गया कि उनको तारा की बनाई हुई एक वीडियो मिली है जिसमें तारा ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि मैंने अपने पूरे परिवार वालों के खिलाफ जाकर मनोज से शादी करी थी लेकिन यह आदमी भी वैसा ही निकला. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मनोज की एक 8 साल की लड़की है जो मनोज वह तारा के साथ ही रहती है.

मनोज की लड़की ने बताया कि उसकी मां अपने पति को डराने के लिए फांसी लगाने का नाटक कर रही थी. मां ने मुझसे कहा कि अगर हम फांसी लगाने के फोटो भेजेंगे तो मनोज डर जाएंगे लेकिन फांसी लगाने के दौरान स्टूल से मां का पैर फिसल गया और वे छटपटाने लगी.
बेटी ने कहा मेरे काफी चिल्लाने के बाद भी लोगों को मेरी आवाज नहीं पहुंची इसलिए मैंने बाहर जाकर लोगों को बुलाया लेकिन जब तक बहुत देर हो गई थी. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची और तारा का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की अभी जांच करी जा रही है.