हरियाणा की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि हरियाणा के 14 जिलों में 1 फरवरी शाम 5:00 बजे तक इंटरनेट की सेवाएं रहेगी बंद!
किसान आंदोलन की हिंसा को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट की सेवाओं को बैन करने का समय बढ़ा दिया है! 1 फरवरी शाम 5:00 बजे तक खट्टर सरकार ने इंटरनेट की सेवा को हरियाणा के 14 जिलों में बंद करने का फैसला लिया है और इससे पहले सरकार द्वारा 17 जिलों में इंटरनेट की सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी! हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, कैथल, पानीपत, हिसार,सिरसा, जींद, रेवाड़ी और रोहतक! इन सभी जिलों में सरकार द्वारा 30 जनवरी तक इंटरनेट की सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया था लेकिन अब इसका समय 30 जनवरी से बढ़ाकर 1 फरवरी शाम 5:00 बजे तक के लिए कर दिया गया है!
सरकार द्वारा 17 जिले में इंटरनेट पर रोक लगा देने के बाद अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतों के खास प्रधानों ने किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने का फैसला लिया है उन्होंने जगह-जगह लाउडस्पीकर लगा दिए हैं! इन लाउडस्पीकर के जरिए किसान नेता 360 गांव तक काफी आसानी से अपनी बात पहुंचा सकते हैं!
इन लाउडस्पीकर को किसानों द्वारा गांवों के मंदिरों पर लगवाए गए हैं ताकि सभी किसानों तक हाथ पंचायतों की बात आसानी से पहुंच सके! आपको बता दें कि हजारों की संख्या में किसान जींद-पटियाला हाईवे पर खटकर टोल प्लाजा के पास हुई खाप पंचायत में शामिल हुए हैं और वहां पर उनके साथ महिलाओं भी बड़ी तादाद में दिखाई दी है! रविवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई है जहां पर भारी संख्या में किसान शामिल हुए हैं और यह पंचायत अभी भी जारी है!