यहां की कुछ खूबसूरत वादियाँ स्वर्ग जैसा दृश्य देखर तो लगता है कुछ दिन और बिताऊ उत्तरखंड की वादियों में मगर अब मजबूरी है वापस बिजनौर कि तरफ चलते हैं

कुछ चीजें खूबसूरत होने के साथ-साथ खतरनाक भी हो सकती हैं जैसे यह सड़क यह सड़क इतनी खूबसूरत हैं कि आप इसे देखते रह जाएंगे लेकिन यहां जान जाने का खतरा बना रहता है ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों के बीच से रास्ता खतरनाक रास्तों में से एक है यह सड़क
उत्तराखण्ड के ज्यादातर पर्वतीय रास्तों पर चलना आज भी टेढ़ी खीर है इनसे गुजरने वाला कभी भी मौत के मुंह में जा सकता है इन रास्तों पर चलना तो दूर देखना ही बड़ा भयावह होता है

अगर आप भी इन सड़को पर चलने की सोच रहे हैं तो आप को अपना दिल-दिमाग फौलादी रखना होगा पता नही कितने लोगो ने ऐसे ही इन रास्तों पर चलने के लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा दी हैं
उत्तराखण्ड की घुमक्कड़ी करना इतना भी आसान नही है बहुत कम ही लोग होंगे जो इस तरफ रूख करते होंगे क्योंकि यहां अकेलेपन के अलावा उफनाते पहाड़ी नाले कभी भी अपना रुख बदल लेते हैं और सड़क को तबाह कर देते हैं बरसात के दिनों में पहाड़ों पर बरसात का पानी सड़कों से होकर बहने लगता है पर जब बरसात तेज हो तो यही पानी अपने साथ ढेर सारा मलबा भी लाता है

अब उत्तराखण्ड मे सर्दियाँ शुरू हो चुकी है तो न जाएं जो कभी भी घुमक्कड़ों के लिए खतरा बन सकती हैं अगले महीने से
पूरे उत्तराखंड में सड़कों की हालत ठीक नहीं रहेगी बर्फबारी का खतरा बहुत खतरनाक होता है सडको पर फिसलन बढ जाती है सड़को बहुत बर्फबारी भी खतरनाक हो सकती है।

ज़िन्दगी उत्तराखण्ड के जैसी हो गई है खूबसूरत तो बहुत है मगर आपदाएं अनेक हैं तो आप भी मेरे साथ उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में इस दिवाली पर जिन्दगी को रोशनी से भर देते हैं खुद मुस्कुराए दूसरो को खुशियां दिजिये वर दिवाली को खूबसूरत बनाइये और आप भी झूमिये और आनन्द लीजिये धन्यवाद