India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के मैदान पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है और अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश वापस लौट आई है!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने उन्हीं के मैदान पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली! ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ अपने देश भारत वापस लौट आई है! भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्लेन ने मुंबई में लैंड करा है और अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने ही घर में क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा!

सीएनएन न्यूज 18 से बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ेगा इसके साथ ही covid-19 के नियमों का पालन करते हुए होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा यह आदेश बीएमसी द्वारा दिए गए हैं! उन्होंने आगे यह भी बताया कि इसमें भारतीय टीम के लिए किसी भी तरीके का अपवाद नहीं करा गया है मुंबई के एयरपोर्ट पर लागू होने वाले कोविड 19 के मानदंडों के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को सीधा घर जाने के लिए कहां गया है और आप सभी खिलाड़ियों को नियमों का पालन करते हुए होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा!
