एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामला अभी तक पूरी तरीके से ठंडा नहीं पड़ा है सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच पड़ताल अभी भी पूरी तरीके से जारी है इसी के चलते आज जब NCB ने कोर्ट में अपनी पहली चार्जशीट पेश की है और इसी के चलते इसमें रिया चतुर्वेदी और उनके भाई सौविक का नाम सामने आया है. इसके अलावा इसमें 33 आरोपियों का नाम भी दर्ज है.

हम आपको बता दें एनसीबी ने एक्टर दीपिका पादुकोण’ श्रद्धा कपूर’ और सारा अली खान’ के बयानश्र का हिस्सा बनाया. यह चार्जशीट तकरीबन 12000 पेज की चार्जशीट पेश की और इस चार्जशीट में तकरीबन 200 गवाहों का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट में पेश हुई चार्जशीट से साफ पता चलता है कि यह चार्जशीट सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस पर रिलेटेड नहीं है यह चार्जशीट पूरी मुंबई में चल रहे ड्रग्स चेन का बायोडाटा दिया है. डिमांड, सप्लाई से लेकर सब. पिछले साल अगस्त में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने प्राइवेट वॉट्सऐप चैट शेयर की थी.


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को तकरीबन 6 महीने हो गए हैं और इस केस की तहकीकात भी तकरीबन 6 महीने से चल रही है 6 महीने से चलती इसकी तहकीकात के चलते मुंबई के कई इलाकों पर भी छापेमारी हो रही है जिसमें से हमारी बॉलीवुड की कुछ टॉप actor के नाम भी शामिल है जैसे दीपिका पादुकोण’ सारा अली खान’ रकुल प्रीत सिंह’ अर्जुन रामपाल’और श्रद्धा कपूर. केस सितंबर से शुरू हुआ था और गिरफ्तारी का दौर अभी तक जारी है.
पूरे केस में बार-बार इस के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं सुशांत केस में NCB से पहले CBI की एंट्री हुई थी. जांच के दौरान CBI को ड्रग्स वाली चैट का पता चला. जिसके बाद NCB को अलर्ट कर दिया गया था. NCB ने फिर पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स नेटवर्क की जांच शुरू कर दी थी. CBI लेट एक्टर की मौत के कारण की जांच का ज़िम्मा संभाल रही थी. बता दें कि अभी भी जांच चल ही रही है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अभी तक सुशांत सिंह की सुसाइड का रियल रीजन नहीं समझ आया है और इसी के चलते आए दिन सुशांत केस पर और सख्ती से कार्यवाही की जा रही है.