सीबीएसई बोर्ड: भारत में एक बार फिर से करोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर चल रही है जिसमें पहले से भी ज्यादा रफ्तार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना के नए मामलेे को मध्य नजर रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित (postponed) कर दिया है
.सीबीएसई ने यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया है. शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी हैै कि 4 मई 2021 से 14 जून 2021 तक आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.10वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार करें जाएंगे और 10वीं का रिजल्ट ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर तैयार किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से चर्चा करी है. बैठक में बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से विचार विमर्श करा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करी जा रही थी जिसका बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ आज बैठक में चर्चा करी है. बैठक के बाद सीबीआई से बोर्ड के 10वीं परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है और साथ ही 12वीं की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है.

आपका बता दे भारत की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से 4 मई को होने वाले सीबीएसई बोर्ड के सभी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करी थी. अरविंद केजरीवाल से पहले कोरोना महामारी के दौरान राहुल गांधी ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कराए जाने पर अपनी चिंता जाहिर करी थी.
इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को खत लिखकर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं न कराने के लिए कहा था. बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद ने भी ट्विटर के जरिए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील करी थी इसके बाद रवीना टंडन ने भी कोरोना के नए मामले सामने आने की वजह से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करी थी.