सलमान खान:——आप सब यह जानते तो होंगे कि सलमान खान ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया है तब से सलमान खान ने किसी भी हीरोइन के साथ किस ना करने की कसम खाई है और इसी कसम को बरकरार रखते हुए. सलमान खान ने अपने करियर में ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनको कभी भी किसी के साथ किस करते हुए नहीं देखा गया पर इस बार ईद पर उनकी आने वाली फिल्म राधे के लिए सलमान ने तोड़ी अपनी सालों पुरानी कसम और आत्मिक को एक्टर्स दिशा पटानी को कर डाली ऑनस्क्रीन किस. सलमान खान ने अपने राधे के ट्रेलर से सभी फैंस को चौका दिया है
क्योंकि इस ट्रेलर में सलमान ने अपनी सालों पुरानी कसम को तोड़ दिया है और दिशा के सात ऑनस्क्रीन किस करी है. फिल्म राधे के ट्रेलर में सलमान खान, एक्ट्रेस दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं. इस किस की आपको हल्की-सी झलक देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी फैंस के बीच इसे लेकर खलबली मच गई है. शैडो वाले इस सीन में दिशा खड़ी हैं और सलमान आकर उन्हें किस करते हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे के ट्रेलर ने सभी को हैरान करके रख दिया है. राधे मूवी का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसमें दिशा पटानी, रणवीर हुडा की एक्टिंग की भी बहुत तारीफ की जा रही है. साथ ही इस ट्रेलर में बहुत कुछ खास देखने को मिला है राधे मूवी एक ड्रग्स की कहानी पर बनाई गई है जिसमें सलमान यानी हमारे वांटेड भाई के दमदार एक्टिंग और एक्शन देखने को मिलेगा. दिशा पटानी के हॉट अंदाज से भी फैंस राधे के ट्रेलर के फैन हो गए हैं.
अभिनेत्री दिशा पटानी सलमान खान के साथ पहले भारत मूवी के स्लो मोशन सॉन्ग में नजर आई थी जिसमें उन्हें चिक पर किस करते हुए देखा गया था. जब भी सलमान खान और दिशा पाटनी दोनों काफी चर्चा पर आए थे और अब जब राधे मूवी में दोनों ने ऑनस्क्रीन किस की है तो फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया.

अगर आप सब भी सलमान के सच्चे फैन हैं तो यह बात तो आप बहुत ही बखूबी से जानते होंगे कि सलमान खान ने कभी किस ना करने की कसम खाई थी क्योंकि सलमान खान शुरू से कहते आए हैं कि उनकी मूवी फैमिली मूवी होती है उनकी फिल्म ऐसी फिल्म होती है जो पूरी परिवार एक साथ बैठकर देख सके और वह काफी ही शर्मीले किस्म के इंसान भी हैं
वह नहीं चाहते कि उनकी ऑनस्क्रीन किस करने की चीजें उनके परिवार वाले उनकी मां या उनके पापा देखें पर सलमान ने इस बार अपनी यह कसम खुद छोड़ दी है और दिशा पटानी को ऑनस्क्रीन किस कर डाली है फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया है और राधे मूवी का ट्रेलर सिर्फ इस शॉट की वजह से ज्यादा हिट हो रहा है.

सलमान , दिशा पटानी और रणवीर हुड्डा तीनों की दमदार एक्टिंग करते हुए राधे मूवी के ट्रेलर में साथ में नजर आए हैं और ट्रेलर में दिशा पाटनी सलमान खान की कुछ क्यूट मोमेंट भी दिखाए गए हैं. दिशा पाटनी को फिल्म भारत से ही सलमान खान के साथ काफी पसंद किया गया था और जब दिशा पाटनी और रणवीर हुडा दोनों सलमान खान के शो बिग बॉस में फिल्म राधे का प्रमोशन करने आए थे तो जब भी सलमान ने दिशा पाटनी के साथ काफी टाइम गुजारा था. आपको बता दें राधे मूवी 13 मई को रिलीज होने वाली है हमको और आप सबको इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.