शेरकोट (अदनान राईन) वरिष्ठ समाजसेवी एव सपा युवजन सभा के पुर्व जिला सचिव जिया अहमद उर्फ सेट्टू ने पूर्व की सपा सरकार मे शेरकोट मे गरीब निर्धन बेसहारा परिवारों के बनाए गए आवासों गरीब पात्र परिवारो को आवंटित किया जाने की मांग सरकार व चेयरमैन से की

प्रेस को जारी बयान मे वरिष्ठ सपा नेता पुर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी समाजसेवी जिया अहमद उर्फ सेट्टू ने का की ऐतिहासिक कस्बा जो कभी शेर शाह सूरी की शिकार गाह हुआ करता था आज वही ऐतिहासिक कस्बा शेरकोट अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। नगर पालिका कार्यालय के पिछे मौहल्ला नौंधना मे स्थित वाल्मीकि बस्ती के पास पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार मे पुर्व विधायक एव तत्कालीन मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान व पुर्व चेयरमैन शेरकोट कमरुल इस्लाम के प्रयासों से लोहिया आवासीय योजना के तहत गरीब निर्धन व बेसहारा परिवारों के लिए लगभग सौ आवास बने थे जो पात्र परिवारों को अलाट होने थे वरिष्ठ सपा नेता जिया अहमद उर्फ सेट्टू ने आगे कहा की लगभग पाँच सालो से अधिक निर्माण हुए यह आवास ऎसे ही खडे हुए हैं। जो गरीब लोगो का उपहास उडा रहे हैं। जिया अहमद उर्फ सेट्टू ने शासन प्रशासन व पालिका प्रशासन से सवालिया लहजे मे पूछा की किया ऐतिहासिक कस्बा शेरकोट मे कोई भी गरीब व्यक्ति या पात्र व्यक्ति नही है। जो पाँच साल से आज तक यह आवास अलाट नही हो पाए हैं। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिया अहमद उर्फ सेट्टू ने शासन एव पालिका प्रशासन से लोहिया आवासीय योजना के तहत बने खडे सौ आवासों को तुरंत पात्र व्यक्तियों को अलाट करने की पुरजोर मांग की है। पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार वह पूर्व चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम ने जिस उद्देश्य के लिए यह आवास बनाए थे वह उद्देश्य पूरा हो सके