शेरकोट।(अदनान राईन) संत रविदास जयंती जुलूस पर नयी परम्परा चालू करने की जानकारी पर पहुँचे एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं नयी परम्परा चालू ना करने के निर्देश दिये।

थाना क्षेत्र के ग्राम बाल किशनपुर के ग्रामीणों द्वारा संत रविदास जयंती का जुलूस नयी परम्परा चालू करने की खबर पर एसपी के निर्देश पर थाना प्रांगण मे एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने ग्राम बाल किशनपुर के दोनों समुदाय के ग्रामीणों के संग बैठक कर शासन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही झंडा जुलूस निकलेगा। यदि किसी ने नई परम्परा चालू करने एवं जुलूस मे कोई उपद्रव होता है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी ओर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगो से भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि गाँव मे किसी भी तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। इस मोके पर एएसपी ग्रामीण संजय कुमार, थाना अध्यक्ष अनुज तोमर,एस आई हरीश कुमार सहित ग्रामीण एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।