वोटर्स—-शनिवार को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान दर्ज हुआ है और इस दौरान हिंसा के छिटपुट घटनाएं भी हुई लेकिन इसके बाद कुल मिलाकर वहां का माहौल शांतिपूर्ण रहा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कड़ी सुरक्षा के तहत 30 सीटों पर मतदान करा जा रहा है जिनमें से ज्यादातर सीटें कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं. covid-19 के नियमों का पालन करते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सभी नौ सीटों, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह, बांकुड़ा में चार, झाड़ग्राम में चार सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर मतदान हो रहा है.

इसके अलावा असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 45 सीटों के लिए मतदान हुआ है. कोविड-19 संबंधी नियमों के सख्ती से पालन करते हुए राज्य में पहले चरण के लिए मतदान पर जोर दिया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान अभी तक शांतिपूर्व चल रहा है लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार आ रही है.
मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें भी देखी जा रही है कोविड-19 संबंधी नियमों का मतदाता और निर्वाचन अधिकारी पालन कर रहे हैं. सुबह 11 बजे साहित्य सभा भवन में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करा. यह ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में उनके गृह नगर का आदर्श मतदान केंद्र है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7:00 बजे पूर्वोत्तर राज्य में मतदान के समय को कोविड-19 की गाइडलाइंस के कारण 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था.

पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिले हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे तक पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग में करीब 55%, जबकि असम में 45.24% मतदान दर्ज हुए हैं और दोपहर 3:00 बजे तक पश्चिम बंगाल में 55.27% असम में 47.10% मतदान दर्ज हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव हो रहे हैं
वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जा रहे हैं और बंगाल जाकर लेक्चर दे रहे हैं. यह आचार संहिता का पूरी तरह से एक उल्लंघन है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़कपुर में कहा कि कभी-कभी वे कहते हैं ममता बनर्जी बांग्लादेश जाकर वहां से लोगों को ला रही है और घुसपैठ करा रही है लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री बांग्लादेश में जाकर वोट मार्केटिंग कर रहे हैं.