वैक्सीन चोर ने गलती से चुरा ली थी कोरोना वायरस की वैक्सीन और जब चोर को इस बात का पता चला कि यह करोना की वैक्सीन है तो चोर ने खुद अपनी इस गलती को सुधारते हुए सारी वैक्सीन वापस कर दी और कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि यह वैक्सीन है और इस वैक्सीन की कितनी वैल्यू है यह मैं समझता हूं और इसकी जरूरत मुझसे ज्यादा पेशेंट्स को है.

इसका अंदाजा हरियाणा की इस बात से पता चलता है कि आम जनता ही नहीं बल्कि चोर भी इसकी अहमियत समझ रहे हैं. हरियाणा के जींद जिले में कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन चोरी की एक वारदात सामने आई थी, लेकिन एक पेपर में चोर ने सॉरी लिखते हुए ये वैक्सीन लौटा दी है. उसने कहा, मुझे पता नही था कि ये कोरोना वैक्सीन है. बुधवार रात करीब 12 बजे 1710 कोरोना वैक्सीन की डोज जींद सामान्य अस्पताल से चोरी हुई थी.
लेकिन गुरुवार को यानी अगले ही दिन में 12 बजे चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला सौंपा. उसने कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है. इसको थाने में जाकर दे देना और थैले के अंदर चोर ने एक लेटर भी लिखा था लेटर में दो लाइन की बात लिखी थी कि मैं माफी चाहता हूं मुझे गलती से वैक्सीन चुरानी नहीं चाहिए थी.

फिलहाल अभी तक चोर का कुछ पता नहीं चला है कि यह चोर कौन था और उसने वैक्सीन क्यों चुराई थी पुलिस का तो यही कहना है कि शोध में शायद वैक्सीन गलती से कुछ और समझ कर चोरी कर ली थी और जब उसको पता चला कि यह वैक्सीन करोना की है तो उसने भी वैक्सीन की इंपॉर्टेंट समझते हुए वैक्सीन को वापस कर दिया.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 457 और 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा हो सकता है चोर ने remdevisir इंजेक्शन के चक्कर मे कोरोना वैक्सीन उठाई हो.
जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.कि दिल्ली और यूपी के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक बंद करने को कहा है. सभी गैर-जरूरी जमावड़ों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पाबंदियां शुक्रवार से प्रभावी होंगी.

अनिल विज ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि कल शाम 6:00 बजे से हरियाणा में सभी दुकानें बंद रहेंगे और आप से बड़ा और लोगों का मिलना. सभी गैर जरूरी जुड़ाव पर पूरी तरीके से पाबंदी में रहेगी.नियमों के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करने वालों को एसडीएम से अनुमति लेनी होगी.कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने तकरीबन 10 दिन पहले लाइट कर्फ्यू हरियाणा में जारी करा था
रात 10:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक यह कर्फ्यू जारी किया गया था.राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि कम भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित अकेली दुकानों को इससे छूट दी जा सकती है. सरकार ने यह फैसला लोगों की सुरक्षा के लिए ही लिए हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा अंदर और सुरक्षित रह सकें.
1 thought on “वैक्सीन चोर: चुराने के बाद चोर को हुआ अपनी गलती का एहसास, बाद में उसने वैक्सीन वापस करते हुए मांगी माफी”