Virat Welcome home baby girl.. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए आई खुशियां ही खुशियां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बने पिता अनुष्का शर्मा ने मुंबई में दिया बेटी को जन्म!

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के घर आई खुशियां, विराट कोहली पिता बन गए हैं पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया मुंबई में बेटी को जन्म! इस बात की जानकारी खुद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टि्वटर का पॉइंट पर ट्वीट करके लोगों के इस बात की खुशखबरी दी! विराट कोहली ने यह ट्वीट करा कि “हमें आपको बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं और अनुष्का आज दोपहर एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं अब आपकी दुआ प्यार व शुभकामनाएं के काफी शुक्रगुजार हैं अनुष्का और बेटी दोनों के हेल्थ काफी स्वस्थ है और अब हम अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं! हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे, हम आपकी दुआओं के लिए काफी शुक्रगुजार है.”

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद इंडिया वापस चले गए थे क्योंकि विराट कोहली ने अनुष्का का ख्याल रखने के लिए पैटरनिटी लीव ली थी इसके साथ ही विराट कोहली ने 27 अगस्त को ट्वीट करके बताया था कि वह और अनुष्का जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं!
सोमवार का अनुष्का शर्मा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है आपको बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी 2017 में इटली में करी थी दोनों ने सात फेरे इटली के शहर फ्लोरेंस में लिए थे और आज वे दोनों माता पिता बन गए हैं अब उनको बधाइयां जी बधाइयां मिल रही है फिर चाहे बॉलीवुड के सेलिब्रिटी हो या फिर विराट कोहली के साथी खिलाड़ी हर तरफ से उनको बधाइयां मिल रही है विराट कोहली और अनुष्का को सिडनी से भी बधाइयां मिल रही है! बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इन दोनों कपल को बेटी के जन्म देने पर बधाई दी है! आपको यह भी बता दे कि विराट कोहली के अच्छे दोस्त केन विलियमसन भी हाल ही में पिता बन गए उनके घर भी एक नन्ही परी आई है!
