उमड़ रही भरी भीड़
नगीना : उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दो दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया है

जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके जहां शनिवार व रविवार के लॉकडाउन में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिष्ठान मार्केट मॉल सिनेमाघर व अन्य सभी तरह की चीजें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद है

तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के नगीना में बना नगीना पार्क खुल रहा है जहां बच्चों व बड़ों सहित भारी भीड़ लॉकडाउन के दौरान भीड़ उमड़ रही है जिससे नगीना में फिर से कोरोना की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं
हालांकि पुलिस ने शाम 7:00 बजे पहुंचकर नगीना पार्क को बंद करा दियानगीना पार्क नगीना में चार चांद लगा रहा है नगीना रायपुर मार्ग पर स्थित नगीना पार्क नगीना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है जब से नगीना पार्क में दो फाउंटेन लगाए गए हैं और नगीना पार्ट के तालाब में बोट डाली गई है तब से नगीना पार्क में भारी भीड़ उमड़ने लगी।