लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस वजह से भारतीय सैनिकों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है रविवार को लद्दाख का तापमान -19°c हो गया है! सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए डीआरडीओ की बुखारी दी जाएगी!

लद्दाख में भारतीय सैनिक एक तरफ से चीन की सेनाओं से लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ लद्दाख में पढ़ रही कड़ाके की ठंड से लड़ रहे हैं! लद्दाख के सैनिकों के लिए एक तरफ चीनी सेना तो दूसरी तरफ कड़ाके से पड़ रही ठंड! भारतीय सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए डीआरडीओ ने एक ऐसी बुखारी बनाई है जो भारतीय सैनिकों को कड़ाके की ठंड से बचाएगी! ये बुखारी सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए बनाई गई है!
यह बुखारी मिट्टी के तेल से चलती है इससे रोजाना 10 लीटर ईंधन की बचत करी जा सकती है यह बुखारी रूम हीटर की तरह भारतीय सैनिकों के लिए काम करेगी! इस बुखारी से प्रदूषण घटाने से भी सहायता मिलेगी और इससे हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होगाडॉक्टर राजीव वार्ष्णेय ने बताया कि इस बुखारी को डीआरडीओ के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड अलॉइड साइंसेज के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है!

भारतीय सेना के पास लद्दाख में इस समय 20 हजार बुखारी है जो उनको ठंड से बचाएगी इस बुखारी को लगाने से लगभग 10 करोड रुपए की बचत करी जा सकती है और साल भर में लगभग 3650 करोड़ रुपए की बचत करी जा सकती है! इस नई बुखारी के लिए भारतीय सेना ने 420 करोड़ रुपए के ऑर्डर दे दिए है!
