अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में सांसद के बेटे आयुष किशोर को गोली लगने की वारदात सामने आई थी जिसके चलते यह भी सामने आया था क्या आयुष किशोर ने अपने ही साले के हाथ अपने आप को गोली लगवाई. आयुष किशोर और कौशल किशोर के बेटे हैं कौशल किशोर सांसद हैं साथ ही जब यह वारदात सामने आई के सांसद के बेटे ने अपने साले के हाथ खुद को गोली लगवाई तो केस में एक अलग ही रूप देखने को मिला अब इस केस में घर में हुए घमासान और लखनऊ गोलीकांड दोनों ही मामले बहुत अलग है.

1 न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई कि आयुष की बीवी करना चाहती है सुसाइड आखिर क्यों उन्होंने बोला कि वह खुद करना चाहती हैं खुदखुशी ही यह भी बताया गया था कि आयुष किशोर अपनी बीवी के साथ अलग रहते हैं सांसद की बहू अंकिता ने एक निजी न्यूज चैनल के लाइव शो में आत्महत्या करने की बात कही है। उन्होंने अपने पति आयुष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि आयुष उसके साथ मारपीट किया करता था। अंकिता की टीवी प्रोग्राम के दौरान पति आयुष के पिता कौशल किशोर से भी बहस हुई और साथ ही दोनों के बीच में कई बार लड़ाई की वारदात भी हुई है.

हम आपको बता दें आयुष किशोर की अंकिता ने तब उसने अपने पिता को फोन करके कहा था कि अगर वो पुलिस कमिश्नर से उसकी बात नहीं कराएंगे तो वो खुद को या फिर चंदन गुप्ता को गोली मार देगा. अंकिता का यह भी कहना है कि आयुष किशोर का अंकिता के परिवार पर बहुत ही दबाव था दबाव के चलते वह अंकिता को धमकियां भी दिया करते थे.उनके पास पति आयुष के खिलाफ हर सबूत है। अंकिता ने कहा, “वो मुझे मारता था। वो मेंटली, फिजिकली टॉर्चर करता था। मेरे चेहरे पर चोट है। एक हफ्ते पहले ही मारा था।” हालांकि, अंकिता का कहना है कि दोनों के बीच रिश्ते खराब नहीं थे, लेकिन जब आयुष को गुस्सा आता था या परेशान होता तो उसे मारता था।
अंकिता ने यह भी बोला कि अब वह खुदखुशी करना चाहती हैं क्योंकि आयुष चाहते थे कि अंकिता पुलिस के सामने जाकर यह स्टेटमेंट दे और अपने भाई आदर्श को फसा दे वो चाहता था कि मैं ये बोलूं कि आदर्श ने जब गोली चलाई तो आकर उसने मुझे धमकाया। मुझे बिल्कुल भी इसकी जानकारी नहीं थी। इसने साजिश रची, मेरे भाई और मुझे फंसाने की।” अंकिता ने कहा कि वो आयुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी। यह सारी बातचीत अंकिता ने एक लाइव न्यूज़ चैनल में कहीं और बात करते-करते उन्होंने फिर यह कहा कि वह खुद खुदखुशी करना चाहती हैं इसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया. आयुष किशोर ने भी इसके ऊपर एक वीडियो बनाई और अपने सभी गुनाहों को कुबूल किया और साथ ही बोला कि मेरे मां-बाप मुझे माफ कर दे.