एक्ट्रेस राधिका मदान ऑनस्क्रीन निभाता इरफान खान की बेटी का रोल दोनों ने की थी और साथ में Angreji medium मूवी में काम करा था. इस मूवी को लोगों ने भी काफी प्यार और स्नेह दिया था इस मूवी में राधिका मदान और इरफान खान की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी. इरफान खान को राधिका मदान के फादर के रोल में देखा गया था और इस मूवी को लॉकडाउन के समय रिलीज होना था पर लॉकडाउन की वजह से मूवी सिनेमा हॉल्स में नहीं लगी जिस वजह से इस मूवी को Amazon Prime वीडियोस पर रिलीज करना पड़ा था फिर भी इस मूवी को सब ने काफी पसंद किया और इस मूवी में सभी के दिल को छुआ था.

इरफान खान एक ऐसे एक्ट्रेस रहे हैं कि हर कोई उनकी फिल्म में एक्टिंग का फैन हो जाता है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज कलाकार इरफान खान को हम सब से दूर गए हुए आज 1 साल पूरा हो गया हैं पर उनके जाने का दर्द अब भी लोगों के दिलों में ताज़ा है। राजस्थान के टोंक जिले में जन्में इरफान ने पिछले साल 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। इरफान खान की यादें आज भी सभी के दिलों में तरोताजा है इरफान खान के सभी पेंशन को काफी याद करते हैं और इरफान खान का नेचर बहुत अच्छा था.
राधिका मदान ने इरफान खान साथ ऑनस्क्रीन काम किया था तो राधिका मदान भी इनकी एक्टिंग और इनके नेचर की फैन हो गई थी आज इरफान खान को हमारे बीच से गए हुए पूरा 1 साल हो चुका है इरफान खान का जाना सभी के लिए काफी दर्दनाक साबित हुआ है. उनको याद करके आज भी सभी की आंख नम हो जाती हैं. आज राधिका मदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाल के इरफान खान की याद में लिखा.

राधिका मदान ने उनकी बरसी पर याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है इस पोस्ट में राधिका मदान ने लिखा कि मुझे याद है कि मैं शॉट से पहले उनकी दाढ़ी के साथ खेल रही थी और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें पता है कि शायद यही कारण है कि ‘चंपक‘ ने अपनी दाढ़ी नहीं काटी होगी… मैं बिल्कुल ऐसा था! और हम हँसने लगे।’हमने अपनी यादों का एक पुल बनाया था, जिसमें हमारे अपने बुलबुले थे…जहाँ कोई शब्द नहीं थे। दोस्तों ने जोर-जोर से बातें की। मैं आपसे बहुत कुछ सीखना चाहती थी। लेकिन आपने अनजाने में अपनी फैन गर्ल को हर दिन जीवन या कला के बारे में पढ़ा दिया। अंतहीन मौन शिक्षाओं और प्रेम को पाने के लिए…. इस घटना को लोग इरफान कहते हैं। आपको हर दिन याद करती हूं।’

राधिका मदान की इस पोस्ट को देखकर सभी फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और उनकी इस पोस्ट को काफी लाइक और व्यूज आ रहे हैं इरफान खान की निधन को पूरे 1 साल हो चुका है इसी बीच सभी उनको श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं राधिका मदान की इस पोस्ट पर सब इरफान खान को कमेंट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.